बड़ी माली रही जस्सा के नाम

By: May 30th, 2019 12:04 am

मांगल में समत्याड़ी कंधर के देवता बाड़ू बाड़ा प्रांगण में सजी कुश्ती

दाड़लाघाट -ग्राम पंचायत मांगल में समत्याड़ी कंधर के देवता बाड़ू बाड़ा प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुश्ती का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया गया। दंगल में मुख्यातिथि समाजसेवी सीताराम ठाकुर रहे। इस दौरान दंगल कमेटी के प्रधान प्रेमलाल, कोषाध्यक्ष दीतू राम व सचिव दौलतराम, नगीन चंद, भाग सिंह, टोहनु राम व कमेटी के अन्य सदस्यों ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया। दंगल का लुत्फ  उठाने ग्राम पंचायत मांगल, कंधर, बेरल व सभी गांव के लोग पहुंचे। मुख्यातिथि सीताराम ठाकुर ने अपने संबोधन में युवा पहलवानों को कहा कि वह अपने खेल के प्रति निष्ठावान रहे व नशे जैसी बुराइयों से दूर रहे ताकि उनका शरीर बलवान बना रहे। दंगल में छोटी माली का खिताब उत्तर प्रदेश के धर्मेंद्र के नाम रहा, उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बोधराज मंडी को हराया। बड़ी माली हरियाणा पुलिस के जस्सा के नाम रही, जिन्होंने 16 हजार रुपए की राशि व हारने वाले पहलवान राजवीर पंजाब को 15 हजार रुपए की राशि इनाम में दंगल कमेटी द्वारा दी गई। मुख्यातिथि ने दंगल कमेटी को अपनी ओर से 15 हजार रुपए दान दिए। इस अवसर पर दंगल में श्याम लाल चौहान, उपप्रधान मांगल पंचायत, चेतराम, प्रेमलाल भलग, तरसेम ठाकुर, राज कुमार, हरिदास, सुरजीत सिंह सेन, देवेंद्र सिंह, ब्रजु राम, हीरा सिंह, दीपचंद चौहान, सुनील कुमार टीटीसी व पूर्व कैप्टन भगतराम, विजय कुमार व जुल्फी राम शर्मा सहित दंगल कमेटी के अन्य सदस्य व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App