बताएं! रिज पर कितना खतरा

रिज पर पड़ी दरारों पर एक हफ्ते में उपायुक्त को देनी होगी रिपोर्ट, समर फेस्टिवल से पहले जल प्रबंधन की यह रिपोर्ट जरूरी

शिमला –भले ही इस बार अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल रिज मैदान पर ही आयोजित होगा। लेकिन इससे पहले जिला प्रशासन जल प्रबंधन निगम से इस बारे में रिपोर्ट तलब करेंगा। उपायुक्त ने शिमला जल प्रबंधन निगम से एक हफ्तें के अंदर रिज पर दरारों की वजह से बड़ रहे खतरे के बारे में विस्तार से जानकारी मांगी है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन समर फेस्टिवल के आयोजन से पहले रिज पर पड़ी दरारों से होने वाले खतरों के बारे में जानेंगे। वहीं अगर अधिकारियों व इंजनियरों ने ज्यादा लोगों की भीड़ न करने के बारे में कहा तो समर फेस्टिवल के  आयोजन को कही ओर भी आयोजित करवाया जा सकता है। हांलाकि इससे पहले जिला प्रशासन को विशेषज्ञों व जल प्रबंधन निगम ने रिज से थोड़ी -सी दूरी पर समर फेस्टिवल के कार्यक्रम को आयोजन करने की सलाह दे दी थी। यहीं वजह है कि समर फेस्टिवल के लिए रिज मैदान पर ही प्रशासन अन्य विशेषज्ञों से भी सलाह मशोहरा ले रहे है। अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल पर्यटन नगरी शिमला के लिए काफी अहम है। यहां हर साल पांच दिन के कार्यक्रम में हजारों लोग पंहुचते है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन हर पग उठा रहा है। बता दें कि जिला प्रशासन ने नगर निगम को टैंक में पड़ी दरारों को ठीक करने के आदेश दिए है। उपायुक्त राजेश्वर गोयल का कहना है कि एक हफ्तें में रिपोर्ट आने के बाद जल प्रबंधन निगम के अधिकारियों के साथ एक बार फिर से बैठक आयोजित की जाएंगी। वहीं उसके बाद रिज के जिस स्थान पर समर फेस्टिवल के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहां पर दरारों को फूल प्रूफ भरा जाएंगा।