बद्दी में सिंडिकेट बैंक का मीट एंड ग्रीट ग्राहक प्रोग्राम

By: May 25th, 2019 12:10 am

बद्दी—साई रोड स्थित सिंडिकेट बैंक बद्दी द्वारा ग्राहकों के लिए मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दो दर्जन से ज्यादा व्यापारियों तथा लघु उद्यमियों ने भाग लिया। जानकारी देते हुए बैंक प्रबंधक अंजीला शर्मा ने बताया कि बैंक द्वारा समय-समय पर ऐसे प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं, जिससे हमारे ग्राहकों को बैंक की नई स्कीमों के बारे में तथा स्कीमों के बदलाव आदि में विस्तार से चर्चा की जाती है तथा ग्राहकों की सभी प्रकार की समस्याओं का तुरंत निपटान किया जाता है। इसी उद्देश्य के लिए शुक्रवार को बद्दी शाखा में लघु उद्यमियों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। सहायक बैंक प्रबंधक हितेश दुल्टा ने कहा कि सिंडिकेट बैंक को भारत सरकार के लघु मंत्रालय द्वारा सिंड सितारा के तहत छोटे उद्यमियों के लिए आसान किस्तों पर लोन देने के लिए चिन्हित किया है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। बैंक प्रबंधक अंजीला शर्मा ने कहा कि बैंक द्वारा छोटे उद्यमियों की सहूलियत के लिए नई स्कीम लांच की है कि यदि किसी व्यापारी को क्रेडिट लिमिट चलाने में परेशानी हो रही हो तो वह अपनी लिमिट को बिना किसी चार्जिज के टर्म लोन में कन्वर्ट करवा सकते हैं, जो कि पहली नहीं होती थी। इस अवसर पर बैंक मैनेजर अंजलि शर्मा, सहायक मैनेजर हितेश दुल्टा, चवन कुमार, नरेश कुमार, इंद्रजीत, लघु उद्यमी बीपी मिश्रा, सुरेश मितल आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App