बस के नीचे आने से बचा नवविवाहित जोड़ा

By: May 12th, 2019 12:04 am

जदरांगल के बड़ोई में टायर फटने से बाइक स्किड;  बाल-बाल बचे, बस के नीचे जा घुसी मोटरसाइकिल

चामुंडा -शनिवार दोपहर एक नवनवविवाहित जोड़ा बलदेव पुत्र पूर्ण पत्नी सपना देवी निवासी किसी शादी में शरीक होने के बाद अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर धर्मशाला से अपने घर मनियाड़ा डाकघर पाहड़ा की ओर आ रहे थे कि श्रीचामुंडा मंदिर के साथ लगते गांव जदरांगल के बड़ोई चौक से थोड़ा पहले मोड़ पर बाइक स्किड हो जाने के कारण मोड़ पर ही गिर गई और दोनों दंपत्ति भी गिर गए, जबकि उनकी मोटरसाइकिल पालमपुर से धर्मशाला जा रही निजी बस सर्विस के नीचे जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उनका कहना है कि परमात्मा का शुक्र है कि नवविवाहित दंपत्ति वहां पर ही गिर पड़े नहीं, तो आज कुछ भी हो सकता था। नवविवाहित दंपत्ति को लोगों ने उठाकर प्राथमिक उपचार दिलाया, वहीं इस बावत ट्रैफिक इंचार्ज विरेंद्र कुमार को सूचित किया गया तथा वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके घर वालों को इस दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। बलदेव सिंह पुत्र पूर्णचंद के बयान लेने पर उन्होंने बताया कि कि मेरी मोटरसाइकिल का टायर फट जाने के कारण यह घटना घटी है। टायर फटने के कारण मोटरसाइकिल स्किड हो गई, जिस कारण हम दोनों सड़क पर ही गिर गए, जबकि मोटरसाइकिल बस के नीचे जा घुसी। बस चालक ने बड़ी जोर की ब्रेक भी लगाई, परंतु बाइक बस के नीचे आ ही गई। दंपत्ति का कहना है कि इसमें बस चालक का कोई भी कसूर नहीं है और हमारा आपसी समझौता भी हो गया है भगवान का शुक्र है कि हमारी जान बच गई तथा यहां के लोगों ने जो मदद की है, उसके लिए मैं सभी का धन्यवादी रहूंगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App