बाई अटारियां-झाजवां में आग का तांडव…गेहूं की फसल राख

ठाकुरद्वारा—डमटाल पुलिस थाना के तहत गांव बाई अटरिया में कई एकड़ गेहूं जलकर स्वाह हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते सुखी गेहंू की फसल एक पल में जलकर राख हो गई।  बाई अट्टारिया गांव में सड़क किनारे गेहंू के लहलहाते खेतों में आचनक भड़की आग ने धीरे-धीरे  उग्र रूप ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही एसडीएम गौरव महाजन भी मौके पर पहुंच गए।  प्रशासनिक अधिकारियों और कंदरोड़ी में स्तिथ आर्मी डिपो के कमांडेंट कर्नल परितोष उपाध्याय से फायर ब्रिगेड की सहायता मांगी गई। आर्मी ने तुरंत मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाडि़यों को भेजा , लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही पलों में कई एकड़ फसल जलकर स्वाह हो गई। दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद  आग पर नियंत्रण किया। इसमें स्थानीय गांववासी भी बाल्टियों में ओर ट्रैक्टरों से हल चलाकर अपने अपने खतो में आग लगने  से बचाया।  वहीं, खेतों के बीचोंबीच बने पोल्ट्री फार्म को भी अग्निशमन कर्मियों ने बचा लिया, जिसमंे हजारों चूजे भरे पड़े थे । एसडीएम इंदौरा ने कहा कि जहां तक लोगों की फसल जलकर राख हुई है, इसके लिए विभाग को निर्देश दिए गए हैं और इसकी पूरी रिपोर्ट देने को कहा है। उसके बाद ही पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।