बाउंडरी पर कैच कर लेंगे अनुराग की जीत का चौका

By: May 16th, 2019 12:02 am

बिलासपुर में कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत कोटली ने सांसद पर साधा निशाना

बिलासपुर –बिलासपुर में आयोजित जनसभा में खन्ना के विधायक एवं हिमाचल कांग्रेस के सहप्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने सांसद अनुराग ठाकुर पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू चौका नहीं, बल्कि पहली ही बार छक्का लगाते हैं। लिहाजा अनुराग ठाकुर की जीत का चौका हम बाउंडरी पर ही कैच कर लेंगे। इस बार परिस्थितियां बदलने वाली हैं और केंद्र मंे राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनेगी तो यहां रामलाल ठाकुर विजयी होकर लोकसभा पहुंचेंगे। बुधवार शाम यहां शहर की मेन मार्केट में आयोजित जनसभा में गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि रामलाल ठाकुर राजनीति मंे एक लंबा अनुभव रखते हैं। कबड्डी के एक अच्छे खिलाड़ी रह चुके हैं और मंत्रित्वकाल में बिलासपुर जिला के साथ साथ प्रदेश विकास में अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि 19 मई को चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में जनता से अपील है कि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में बढ़-चढ़कर योगदान करे और उन्हें लोकसभा की दहलीज पार करवाए। उन्होंने मोदी सरकार पर आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि 2014 के चुनाव के दौरान देश में मोदी-मोदी हो रही थी और पूरे देश में मोदी की लहर थी। परिणामस्वरूप सहयोगी दलों को मिलाकर बीजेपी की सीटें तीन सौ का आंकड़ा पार कर गई। यही नहीं, हिमाचल की चारों सीटें भी बीजेपी की झोली में गई थीं। अपने समय में मोदी झूठ बोलकर काम चलाते रहे और जनता के साथ किए गए वादों को पूरा नहीं किया। जिसके चलते 2019 के चुनाव में यह लहर गायब हो गई है। हालांकि पार्टी मोदी के नाम पर वोट मांग रही है, लेकिन बड़े मुद्दों पर कोई बात नहीं की जा रही है।उन्होंने कहा कि आज मोदी बड़ी बड़ी बातें करते नहीं थकते और जनता को मूर्ख बनाने का काम किया जा रहा है। लेकिन चौकीदार तो निकम्मा निकला और अपनी पारी मंे फेल हो चुका है।

एक दशक से नहीं हुए सांसद के दर्शन

प्रदेश कांग्रेस के सचिव विकास ठाकुर ने जनता से 19 मई को कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इसके साथ ही सांसद पर तीखे हमले भी किए। उन्होंने कहा कि एक दशक से भी ज्यादा समय से सांसद के जनता को दर्शन नहीं हुए। विकास करवाना तो दूर की बात, विदेशों की सैर सपाटे में ही व्यस्त रहे और जनता की इतने सालों तक कोई फिक्र नहीं की। जनता सांसद से त्रस्त हो चुकी है और इस बार धक्का देने के लिए तैयार है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App