बाजार नए रिकार्ड पर

सेंसेक्स 330 अंकों के उछाल संग 40 हजार के करीब

मुंबई – विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच एनटीपीसी, भारती एयरटेल और बजाज फाइनांस जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ऊंची छलांग लगाकर एक बार फिर नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुए। बिजली, यूटिलिटीज और दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों में हुई लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 329.92 अंक की तेजी के साथ 39831.97 अंक पर रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.80 अंक की बढ़त के साथ 11945.90 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। अमरीका और चीन के बीच तनाव के गहराने से दुनिया भर के शेयर बाजारों में निवेश धारणा कमजोर रही। मजबूत धारणा के दम पर सेंसेक्स बढ़त के साथ 39580.28 अंक पर खुला। बाजार में शुरुआती पहर में वैश्विक कारणों से बिकवाली रही लेकिन बाद में सेंसेक्स ने मजबूत वापसी की। कारोबार के दौरान यह 39911.92 अंक के दिवस के उच्चतम और 39500.56 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ बुधवार की तुलना में 0.84 प्रतिशत चढ़कर 39831.97 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियां हरे निशान में और 10 लाल निशान में रहीं। निफ्टी भी तेजी के साथ 11865.30 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 11968.55 अंक के दिवस के उच्चतम और 11859.40 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 11945.90 अंक पर बंद हुआ।