बाजार में आया ऑनर 20 प्रो

By: May 23rd, 2019 12:06 am

ऑनर 20 सीरीज को आखिरकार पेश कर दिया गया है, एक प्रीमियम स्मार्टफोन की सीरीज है। कंपनी ने अपने यह फोन लंदन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पेश किए। अब इन फोन को 11 जून को भारत में लांच किया जा सकता है। ऑनर 20 प्रो के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। साथ ही ऑनर 20 प्रो में 6.26 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 7एनएम प्रोसेसर आधारित किरिन 980 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दी गई है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी है। ऑनर 20 प्रो की शुरुआती कीमत ईयूआर 599 (लगभग 46,500 रुपए) है। हालांकि भारत में इस फोन की कीमत क्या होगी, उसकी जानकारी नहीं है। इसके साथ ही नए ऑनर 20 और ऑनर 20 लाइट फोन लांच किए गए हैं।  कैमरा सेटअप की बात करें तो क्वाड कैमरा में एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जोकि 0.5 इंच सेंसर के साथ आता है। दूसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 और 117 डिग्री एंगल लेंस को सपोर्ट करता है। इसके अलावा एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा जो एफ/2.4 अपर्चर से लैस है और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है, जो एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App