बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछलकर खुले

By: May 22nd, 2019 12:01 am

मुंबई -रविवार को जारी एग्जिट पोल में एनडीए सरकार की वापसी के संकेत आने के बाद सोमवार को बाजार में शुरू हुआ तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी बरकरार रहा। कारोबारी सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 103.98 अंकों (0.26%) की तेजी के साथ 39,456.65 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.40 अंकों (0.30%) की तेजी के साथ 11,863.65 पर खुला। सेंसेक्स के जिन शेयरों में बंपर लिवाली हुई, उनमें इंडसइंड बैंक (8.64%), एसबीआई (8.04%), टाटा मोटर्स (7.53%), टाटा मोटर्स डीवीआर (6.86%), यस बैंक (6.73%) टॉप फाइव शेयरों में शामिल रहे। वहीं, अडानी पोर्ट्स (10.99%), इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस (10.62%), इंडसइंड बैंक (8.77%), एसबीआई (8.32%) और टाटा मोटर्स (7.5%) जैसे शेयर शामिल रहे। इससे पहले, सोमवार को सुबह सेंसेक्स में 946.24 अंक तो एनएसई के निफ्टी में 244.75 अंकों के उछाल के साथ खुला। 

52 सप्ताह के उच्च स्तर पर 40 शेयर 
बीएसई पर लगभग 40 कंपनियों के शेयरों ने 52 सप्ताह के उच्च स्तर को छू दिया। इनमें बजाज फाइनैंस, डीसीबी बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसआरएफ, टाइटन, कोटक महिंद्रा तथा पीवीआर के शेयर शामिल हैं। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App