बाजार में बढ़त का सिलसिला बरकार, चढ़कर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

By: May 28th, 2019 10:42 am

मुंबई -केंद्र में मोदी सरकार की भारी बहुमत से वापसी को लेकर बाजार में जश्न बरकरार है। सोमवार को बाजार मिले-जुले रुख के साथ खुलने के बाद मंगलवार को बढ़त के साथ खुला। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 38.63 अंकों (0.10%) की तेजी के साथ 39,721.92 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.60 अंकों (0.28%) के उछाल के साथ 11,958.35 पर खुला। 

सोमवार को सेंसेक्स 248.57 अंक यानी 0.63% मजबूत होकर रेकॉर्ड 39,683.29 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 80.65 अंक यानी 0.68% उछलकर रेकॉर्ड 11,924.75 अंक पर बंद हुआ। 

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 10 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। जबकि, एनएसई पर 32 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और 17 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। 

सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स 81.26 अंकों (0.20%) की तेजी के साथ 39,764.55 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 15.45 अंकों (0.13%) के उछाल के साथ 11,940.20 पर कारोबार कर रहा था। 

इन शेयरों में तेजी 

यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 3.17 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 3.07 फीसदी, कोल इंडिया में 1.70 फीसदी, सन फार्मा में 1.40 फीसदी और टाटा स्टील के शेयर में 1.22 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एनएसई पर भी टाटा स्टील के शेयर में सर्वाधिक 5.80 फीसदी, यस बैंक में 3.93 फीसदी, आईओसी में 3.38 फीसदी, एनटीपीसी में 3.37 फीसदी और एलऐंडटी के शेयर में 3.20 फीसदी की तेजी देखी गई। 

इन शेयरों में गिरावट 
बीएसई पर एचडीएफसी के शेयर में सर्वाधिक 1.51 फीसदी, एसबीआई में 1.20 फीसदी, भारती एयरटेल में 0.86 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 0.81 फीसदी और बजाज फाइनैंस के शेयर में 0.57 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर जी लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक 4.47 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 2 फीसदी, रिलायंस में 1.77 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.19 फीसदी और भारती एयरटेल के शेयर में 1.19 फीसदी की गिरावट देखी गई। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App