बाजार लगातार नौवें दिन टूटा

बिकवाली से सेंसेक्स 372 अंक लुढ़का, निफ्टी में 130 अंकों की गिरावट

मुंबई –देश के शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार नौवें कारोबारी दिन गिरावट का रुख रहा। आखिरी दौर की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 372 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 130 अंक टूट गए। कारोबार के अंतिम समय में आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे अधिक वजन रखने वाले शेयरों में बिकवाली बढ़ने से सेंसेक्स तेजी से नीचे आ गया। प्रतिशत की यदि बात की जाए, तो सबसे ज्यादा गिरावट सन फार्मा में 9.39 प्रतिशत की दर्ज की गई। कारोबार के दौरान इसमें 20 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।सेंसेक्स में वजन रखने वाले अन्य शेयरों में यस बैंक, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक प्रमुख रहे, जिनके शेयरों में 5.58 प्रतिशत तक की गिरावट रही।  कारोबार के शुरुआती दौर में सीमित दायरे में रहने के बादबीएसई का 30- शेयरों पर आधारित सूचकांक अंतिम घंटे में तेजी से लुढ़कता हुआ 372.17 अंक यानी 0.99 प्रतिशत घटकर 37090.82 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान दिन में यह ऊंचे में 37583.57 अंक और नीचे में 36,999.84 अंक तक गया। इसी प्रकार व्यापक आधार वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी भी कारोबार की समाप्ति पर 130.70 अंक यानी 1.16 प्रतिशत घटकर 11148.20 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह नीचे में 11125.60 अंक और ऊंचे में 11,300.20 अंक तक घटबढ़ में रहा। आईटीसी कंपनी के शेयर में 2.64 प्रतिशत तक की गिरावट रही।