बाबा साहेब का दिया संविधान न होता तो मंदिर में घंटा बजा रहे होते योगी

By: May 14th, 2019 12:02 am

गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। गोरखपुर में महागठबंधन की रैली में अखिलेश यादव ने कहा कि पिछली बार उप चुनाव में बसपा प्रमुख मायावती ने सिर्फ समर्थन दिया था तो कितना बड़ी जीत मिली थी, लेकिन इस बार तो गठबंधन हो गया है। अब आवाज मठ तक चली गई है। अब वह (योगी आदित्यनाथ) जान गए होंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वह हमें ‘सांप’ और ‘छछुंदर’ कहते हैं। यही मानसिकता है। बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान नहीं दिया होता तो ये क्या कर रहे होते?…किसी मंदिर में बैठकर घंटा बजा रहे होते। ये लोग साजिश करके आरक्षण खत्म कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App