बारिश की बौछारों के बीच जीत का जश्न

By: May 24th, 2019 12:10 am

कुल्लू में भाजपा की जीत पर रैली निकालकर खुशी की जाहिर, जगह-जगह फोड़े पटाखे

कुल्लू—जिला कुल्लू में बारिश की बछौंरों के बीच भाजपाइयों ने जीत का जश्न मनाया। सुबह से शाम से शाम तक कुल्लू जय श्रीराम और मोदी के नारे से गूंजा उठा। ढालपुर चौक में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने जश्न को खूब मनाया। यही नहीं जिला कुल्लू में लोकसभा चुनाव में हुई ताबड़तोड़ जीत पर कुल्लवी नाटी डाली गई तो कहीं पर लड्डू बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी गई। भाजपा ने जिला मुख्यालय कुल्लू में ठीक 1.20 मिनट अपराहन में विजयी रैली निकाली। कालेज गेट से होते हुए ढालपुर चौक तक जीत की रैली निकालकर खुशी जाहिर की। विजयी रैली वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, बंजार विस क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी, आनी विस क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा सहित, भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया। इससे पहले कालेज गेट के पास भाजपा ने जीत की खुशी पर पटाखे भी फोड़े गए। कालेज गेट के पास बाकायदा कार्यकर्ता कागज और पैन लेकर लाउड स्पीकर से मिल रही मतदान  काउटिंग को लिख रहे थे। यहां पर खास यह देखने को मिला किया है सुबह से कांग्रेस के यहां पर न तो कार्यकर्ता दिखे और न ही कोई नेता। यहां पर चारों तरफ भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक थे।  बता दें कि कुल्लू कालेज में मंछह संसदीय क्षेत्र के तहत आते जिला कुल्लू की चार विधानसभा क्षेत्रों के मतदान की मतगणना हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच भी मतगणना की गई। दोपहर तक काफी संख्या में यहां पर लोग पहुंचे और रामस्वरूप शर्मा की शुरू से ही लीड रहने के चलते भाजपा समर्थक नारे लगाते रहे। एक बजे के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा कार्यकर्ता, समर्थ एकत्रित हुए और कालेज गेट पर पहुंचे। इसके बाद विजयी रैली निकाली गई। परिवहन मंत्री ने भाजपा की ताबड़तोड़ जीत पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास बना दिया  है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App