बारिश के साथ बर्फबारी से नहाया

By: May 1st, 2019 3:25 pm

किन्नौर।किन्नौर जिला में मध्यम व निचले क्षेत्रों में रुक-रुक कर तेज बारिश होने के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बफऱ्बारी का दौर जारी है। मौसम में आए इस बदलाब के कारण किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। इन दिनों सेब के पौधों पर फ्लावरिंग का दौर चल रहा है और तापमान लुढ़कने से बागबानों की चिंताए बढ़ा गई हंै। पर्यटन स्थल छितकुल व आसरंग में करीब 8 इंच बर्फ दर्ज किया गया। इसी तरह नेसंग , रकछम , नाको , रोपा , कल्पा , पूह आदि क्षेत्रों में 2 से 4 इंच के बीच बर्फ दर्ज किया गया है। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ, स्पीलो , पवारी , कड़छम , चोलिंग, किल्बा , मीरु उरनी , चगांव , टापरी , आदि क्षेत्रों में जम कर बारिश दर्ज की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App