बाहरा विश्वविद्यालय में धूम-धड़ाका

By: May 12th, 2019 12:05 am

सोलन – बाहरा विश्ववद्यिलय में वार्षिक समारोह अमेनिटी-2019 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाहरा विवि के कुलाधिपति सरदार गुरविंदर सिंह बाहरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सतीश कुमार ने बताया की सुबह से ही छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न खाद्य वस्तुओं के स्टाल लगाए तथा सभी ने अनेक प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा। कार्यक्रम का आरंभ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गणेश स्तुति से किया गया । अमेनिटी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्टार गायक विक्की चौहान रहे, जिन्होंने शाम होते ही कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।  कार्यक्रम का आगाज विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया। समारोह में विवि के छात्रों ने एकल पश्चिमी नृत्य, युगल पश्चिमी नृत्य, सामूहिक पश्चिमी नृत्य, नाटक व गीत प्रस्तुत कर, जहां अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, वहीं बेहतरीन प्रस्तुतियों के लिए खूब वाहवाही भी लूटी। कार्यक्रम में ंविद्यार्थियों द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों के नृत्य, रंगीन भांगड़ा और हिमाचली नाटी प्रस्तुत की गई। संजय कुंडू ने पिता पर कविता सुना कर सबकी आंखे नम कर दी, निहाल ने राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए वन एक्ट प्ले किया। दोनों ही छात्रों ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार हासिल किए। एकल नृत्य में तरुण गौतम  को प्रथम व निवेदिता को द्वितीय पुरस्कार मिले। ग्रुप डांस में पहाड़ी नृत्य को प्रथम स्थान हासिल हुआ। वहीं, एकल गायन में उज्ज्वल, युगल गायन में विजय, अक्षित ने बाजी मारी । अमेनिटी की शाम स्टार गायक विक्की चौहान के नाम रही, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में कुलाधिपति गुरविंदर सिंह बाहरा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर बाहरा विवि के रजिस्ट्रार  विनीत कुमार, डायरेक्टर जनरल हितेंद्र चंदेल,  विभिन्न विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष,  शिक्षक गण,  छात्र  एवं यूनिवर्सिटी के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App