बाहरी कारोबारियों से धंधा चौपट

By: May 29th, 2019 12:05 am

चंबा—चंबा मीट विके्रता कमेटी ने एडीसी  चंबा से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जिला में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले व्यापारियों पर अंकुश लगाया जाए इस संदर्भ में मीट विक्रेता कमेटी चंबा का कहना है कि हम लोग जिला में माल खरीद फरोख्त का कार्य करके चंबावासियों को सस्ती दर पर सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर ही भेड़-बकरियों का मांस उपलब्ध करवा कर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं मगर जिला चंबा के साथ लगते जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के व्यापारी जिला में बिना इजाजत आकर माल खरीद कर चले जाते हैं यह व्यापारी जम्मू-कश्मीर तथा लेह लद्दाख से संबंध रखते हैं कुछ अरसा पहले भी सलूणी क्षेत्र में घुसकर बिना सरकारी अनुमति के इन लोगों ने काफी महंगी दर से भेड़ बकरियों खरीदने की कोशिश की तथा अब दोबारा वह यहां से भेड़ बकरियां खरीदने की कोशिशों में लगे हैं। वर्ष 2016 में भी कुछ स्थानीय व्यापारियों ने इसकी शिकायत थाना किहार में की थी जहां एक व्यक्ति को तलब भी किया गया था तथा सरकारी अनुमति लेने की सलाह भी दी गई थी मगर इसके बावजूद भी इन लोगों ने अपना व्यापार है चला रखा है, जिस कारण स्थानीय व्यापारियों का धंधा चौपट हो गया है तथा तथा शहर व जिला में माल पुरा करना मुश्किल हो गया है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App