बिना तैयारी के लागू की गयी नोटबंदी और जीएसटी : मायावती

By: May 7th, 2019 5:26 pm
 

जौनपुर – बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर निशाना साधते हुये कहा कि नोटबंदी और सेवा एवं वस्तुकर(जीएसटी) को बिना किसी तैयारी के लागू करने से देश में आर्थिक संकट पैदा हो गया है।  सुश्री मायावती ने मंगलवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा की गलत नीतियों की वजह से बेरोजगारी व गरीबी बढी है। नोटबंदी व जीएसटी को बगैर किसी तैयारी के लागू किया गया। इससे देश मे आर्थिक संकट पैदा हो गया और लोग बेरोजगार हो गए है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता नमो नमो की झूठ और जुमले बाजी समझ चुकी है। 23 मई को परिणाम आते ही उनकी छुट्टी हो जायेगी। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा और कांग्रेस के चुनावी प्रलोभन में न आयें। देश में आज़ादी के बाद से केन्द्र व राज्य में सबसे अधिक समय तक कांग्रेस और भाजपा की सरकार रही है लेकिन इनकी गलत नीतियों की वजह से आज देश की यह हालत है। उन्होंने कहा भाजपा-कांग्रेस की सरकारों में बेरोजगारी व गरीबी बढी है।  सुश्री मायावती ने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये जुमले बाजों की सरकार है , 2014 के चुनाव में जो वाद किया था , उसका एक चौथाई हिस्सा भी पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आज उतर प्रदेश में आवारा जानवर की भरमार हो गयी है। ये जानवर किसानों की फसलो को बर्बाद कर रहे है। किसान परेशान है। किसान रात रात भर जाग कर अपने फसलों की रखवाली कर रहे है।  उन्होनें कहा कि अभी तक राज्य में जितने चरण के चुनाव हुये है वहा हमारे गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीत रहे है इसको देखकर भाजपा बहुत घबरायी हुयी है। उनके चेहरे पर हवाई उड रही है। भाजपा व काँग्रेस को केन्द्र में जाने से रोकना है तभी देश और प्रदेश से गरीबी और बेरोजगारी दूर हो पायेगी । बसपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से ही भाजपा को सत्ता पर काबिज होने का मौका मिला था। देश में बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की बदहाली और केवल पूंजीपतियों की ही चौकीदारी की वजह से इस बार ‘नमो-नमो’ की छुट्टी होना तय है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहीदों के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उनकी इस बेईमानी भरी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की ढिलाई की वजह से सीमा पर बहुत बड़ी संख्या में जवानों को शहीद होना पड़ा।  उन्होंने कहा कि चुनाव में मोदी सैनिकों की शहादत को भुनाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ पूंजीपतियों का विकास किया है। श्री मोदी सिर्फ धन्नासेठों और पूंजीपतियों के चौकीदार हैं। सुश्री मायावती ने कहा कि सपा-बसपा-रालोद गठबंधन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नींद उड़ गयी है, इसलिए वह गठबंधन को लेकर जनता में भ्रम फैला रहे हैं। गठबंधन मजबूत है और इसे तोड़ने वाली साजिश कभी सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हम जौनपुर व मछलीशहर सीट जीत रहे हैं ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App