बिना बिल इंजन ऑयल ले जाते ट्रक पकड़ा

By: May 10th, 2019 12:02 am

ब्रह्मपुखर में आबकारी विभाग ने ठोंका 47 हजार का जुर्माना, बिलासपुर से शिमला ले जाई जा रही थी खेप

बिलासपुर -राज्य  कर एवं आबकारी विभाग बिलासपुर ने बिना ई-वे बिल के इंजन ऑयल की खेप ले जा रहे एक ट्रक को दबोचा है।  विभाग की टीम द्वारा पकड़े जाने पर व्यक्ति सामान का ई-वे बिल पेश नहीं कर पाया। इस पर विभाग ने संबंधित व्यक्ति को 47 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका है। यह कार्रवाई बुधवार शाम नम्होल में विभाग द्वारा लगाए गए नाके के दौरान की गई है। बताया जा रहा है कि इंजन ऑयल की सप्लाई बिलासपुर से शिमला ले जाई जा रही थी। इसके अलावा विभाग ने ब्रह्मपुखर में भी नाका लगाकर टैक्स की अदायगी न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी बिलासपुर जीत सिंह चौहान ने बताया कि एसी निष्ठा वाली, एसी अनिता, एएसटीईओ रजनीश, एएसटीईओ शिवानी, एएसटीईओ सुलक्षणा, चालक शशि व पियून राकेश की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुखर व नम्होल में नाके के दौरान की गई इस कार्रवाई में टीम ने बिना ई-वे बिल के ट्रक के अलावा कुछ वाहनों से पीजीटी व सीजीसीआर का टैक्स भी वसूला है।  टीम ने 3800 रुपए का पीजीटी और 1800 रुपए सीजीसीआर के एकत्रित किए हैं। जीत सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम ने कुल 52, 620 रुपए का जुर्माना वसूला है। उन्होंने बताया कि विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा टीम ने सात जगह ढाबों व टी-स्टाल पर भी छापामारी की है।  उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग बिलासपुर जीत सिंह चौहान ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते आबकारी विभाग बिलासपुर द्वारा गठित टीमों को अलर्ट किया गया है। विभाग ने कई इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है। इसके अलावा बिलासपुर जिला में आने वाली शराब को रोकने के लिए बार्डर एरिया पर स्थित सभी चैक पोस्टों पर अधिकारियों की भी तैनाती की गई हैए जो गोपनीय तरीके से आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रख रही हैं। बहरहाल विभाग की कार्रवाई से बिना बिल सामान ले जाने वालों में ह्रड़कंप मचा हुआ है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App