बिना सुरक्षा उपकरण के चल रहे कोचिंग सेंटर्स

By: May 27th, 2019 12:05 am

भोरंज—उपमंडल भोरंज की पुलिस भी सूरत में हुए अग्निकांड के बाद कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है। भोरंज एसएचओ कुलवंत सिंह के निर्देश के बाद भोरंज में चल रहे स्कूल और कोचिंग सेंटरों को लेकर सख्ती की जा रही है। इसके लिए टीमें बनाई गई हैं जो उपमंडल मे सेंटरों में जाकर जांच कर रही है। अब तक चैक किए गए अधिकतर सेंटर में आग बुझाने वाले संयंत्र नहीं हैं। सुरक्षा को लेकर ये बड़ी लापरवाही कोचिंग सेंटर में देखने को मिली है। सभी कोचिंग सेंटरों शीघ्र फायर सेफ्टी संयंत्र लगवाने को कहा गया है, ताकि वे व्यवस्था दुरुस्त कर लंे, वरना कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, सूरत की घटना के बाद भोरंज में प्रशासन भी जाग गया है। अधिकतर कोचिंग सेंटरों में फायर एस्टेनगयुशर और फायर अलार्मिंग सिस्टम नहीं पाया गया। कोचिंग सेंटर्स में सुरक्षा के मानक पूरे नहीं किए जा रहे हैं। भोरंज में विभिन्न कस्बों में एक दर्जन के लगभग कोचिंग सेंटर्स संचालित किए जा रहे हैं। सुरक्षा को ताक पर रखकर कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं। बता दें कि सूरत में एक कोचिंग सेंटर में आग लगने से 20 छात्रों की मौत हो गई है। चौथी मंजिल पर लगी आग के कई छात्र जिंदा जल गए, तो कई छात्रों ने जान बचाने के लिए छलांग लगा दी। हालांकि चौथी मंजिल से छलांग लगाने वाले छात्रों की भी दर्दनाक मौत हो गई। ऐसे वाक्या न हो, इसके लिए सेंटरों का निरीक्षण पुलिस ने शुरू किया है। यहां सुरक्षा के इंतजाम चैक किए जा रहे हैं। एसएचओ कुलवंत सिंह ने बताया कि आदेशों के अनुसार सभी कोचिंग व कम्प्यूटर सेंटर में फायर सेफ्टी संयंत्र चैक कर रिपोर्ट भेजी जाएगी। ऊपर से जो आदेश आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App