बिलासपुर के मेधावी एलेन में लेंगे कोचिंग

By: May 28th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—दसवीं बोर्ड परीक्षा में 70 फीसदी अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने वाले जिला के सरकारी स्कूलों के छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए बिलासपुर प्रशासन नई पहल शुरू करने जा रहे है। एलेन करियर इंस्टीच्यूट चंडीगढ़ के सौजन्य से जिला प्रशासन होनहारों के लिए सगुण (सरल एवं गुणात्मक शिक्षा) स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन करेगा। 30 जून को बिलासपुर में इस स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन होगा, जिसमें एलेन करियर इंस्टीच्यूट की फैकल्टी छात्रों के हुनर को परखेगी। इस परीक्षा में बैठने वाले जिला भर के छात्रों में से टॉप 100 होनहार छात्रों का चयन होगा। इन चयनित छात्रों को एलेन करियर इंस्टीच्यूट चंडीगढ़ द्वारा कोचिंग दी जाएगी व इनके भविष्य को संवारने में मदद की जाएगी। उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एलेन इंस्टीच्यूट के सहायोग से आयोजित होने वाले सगुण स्क्रीनिंग टेस्ट में आवेदन करने के लिए 70 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले होनहारों को 15 जून तक आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 30 जून को इस टेस्ट को आयोजन होगा। इसके लिए दसवीं बोर्ड परीक्षा में 70 फीसदी अंक प्राप्त कर जमा एक व जमा दो के साइंस संकाय में पढ़ाई करने वाले छात्र अपने स्कूल में फार्म प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभी परीक्षा का वैन्यू निर्धारित नहीं किया गया है। डीसी ने बताया कि सरल एवं गुणात्मक शिक्षा (सगुन) के नाम से यह स्क्रीनिंग टेस्ट शुरू किया जा रहा है। इसमें सरकारी स्कूलों के होनहारों को ही आवेदन करने का मौका मिलेगा। आवेदन के लिए छात्रों को मात्र 50 रुपए का मामूली शुल्क देना होगा। परीक्षा में अव्वल रहने वाले 100 होनहारों को एलेन इंस्टीच्यूट रियायती दर पर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, सेमिनार और कार्यशाला प्रदान करेगा। इसके अलावा बेटियों के भविष्य को उज्ज्वल करने के लिए प्रशासन दसवीं के बाद बेटियों को भविष्य में उनका करियर चुनने के लिए टिप्स देगा। होनहार बेटियों की करियर काउंसिलिंग की जाएगी और वो भी बिलकुल निःशुल्क। बशर्ते उसने दसवीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हों। इसके लिए प्रशासन द्वारा चयनित किए गए एक्सपर्ट्स इन मेधावी छात्राओं को उनके भविष्य को संवारने में मदद करेंगे। छात्राओं को काउंसिलिंग के जरिए दसवीं के बाद सही करियर चुनने के लिए मार्गदर्शन किया जाएगा। होनहार बेटियों के मार्गदर्शन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बहरहाल जिला बिलासपुर में प्रशासन अब केवल बेटियों को बचाएगा और पढ़ाएगा ही नहीं, बल्कि उन्हें मुकाम पर भी पहुंचाएगा। बता दें कि इस वर्ष बिलासपुर के सरकारी स्कूलों में दसवीं कक्षा के नतीजों में बेटियों ने प्रदेश भर में अपनी धाक जमाई है।  वहीं, डीसी बिलासपुर विवेक भाटिया ने कहा कि दसवीं में 70 फीसदी अंक लेने वाले और जमा एक व जमा दो कक्षा में साइंस संकाय पढ़ने वाले छात्रों के लिए एलन करियर इंस्टीच्यूट चंडीगढ़ के सौजन्य से 30 जून को सगुण स्क्रीनिंग टेस्ट का आयेजन होगा। इसमें केवल सरकारी स्कूलों के होनहार ही भाग ले पाएंगे। स्क्रीन टेस्ट में टॉप करने वाले 100 होनहारों को एलेन इंस्टीच्यूट रियाती दर पर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, सेमिनार और कार्यशाला की सुविधा प्रदान करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App