बिलासपुर के 636 पुलिस कर्मी डालेंगे वोट

By: May 1st, 2019 12:05 am

बिलासपुर—ड्यूटी के फर्ज के साथ पुलिस कर्मी वोट भी करेंगे। पुलिस कर्मियों के पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने के इन दिनों बिलासपुर में आवेदन प्रक्रिया जारी है। पुलिस कर्मियों के लिए जारी इस आवेदन प्रक्रिया के लिए डीएसपी हैडक्वाटर संजय शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि इन दिनों जिला में आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदनों को जिला अधिकारियों को भेजने की प्रक्रिया चल रही है। जिला में 615 जवान व अधिकारी तैनात है। इसके अलावा 18 क्लासफोर व तीन स्टेनो भी शामिल है। करीब 636 पुलिस कर्मी व अधिकारी पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करेगे। कोई भी पुलिस कर्मी मतदान से वंचित नहीं रह सके, पुलिस कर्मियों से फार्म नंबर 12 भरवाया जा रहा है। इन आवेदनों के भेजने के उपरांत संबंधित क्षेत्रों से आने वाले बैलेट पेपर के उपरांत बिलासपुर में मतदान के लिए एक बाक्स रखा जाएगा। इसके लिए समय अवधि निर्धारित की जाएगी, जिस दौरान पुलिस कर्मी अपना वोट पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से डाल सकेंगे। फिलहाल इन दिनों पुलिस कर्मियों की आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के उपरांत जिला अधिकारी पुलिस कर्मियों को मतदान के लिए ड्यूटी के दौरान पोस्टल बैलेट पेपर उपलब्ध करवाएंगे। बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के मुखियाओं को निर्देश दिया है कि वह इस बार चुनावी ड्यूटी में जाने से पहले पुलिस कर्मियों को मतदान कराया जाए। इसके लिए बिलासपुर में भी एक बूथ बनाया जाएगा। जहां पुलिस कर्मी मतदान करेंगे और फिर वह चुनावी ड्यूटी पर रवाना होंगे, वहीं ऐसे पुलिस कर्मियों की भी सूची भी तैयार की जा रही है, जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं। इनके लिए फार्म छह भराने को कहा गया, ताकि वे वोट डाल सकें। चुनाव आयोग से पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए से एक निश्चित तारीख दी जाती है और इसके लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। पुलिस कर्मी निश्चित तारीख को पोस्टल बैलेट के मतदान कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App