बीएल सेंट्रल स्कूल में बताया वोट का मोल

कुनिहार। बीएल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने व मतदान के महत्त्व के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य पद्म नाभम ने बताया कि मतदान के महत्त्व की जानकारी देने के लिए मोक पोल का आयोजन किया गया था। इस रोचक गतिविधि में छात्रों ने पोलिंग बूथ बनाया था, जिसमंे छात्रों ने पोलिंग आफिसर की भूमिका निभाते हुए विद्यालय के अन्य छात्रों से व अध्यापकों से मतदान करवाया। यह मतदान छात्रों द्वारा बनाए गए पांच पार्टी दलों के लिए किया गया। मतदान के उपरांत पोलिंग आफिसर ने बताया की इस पोलिंग बूथ पर 100 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिसमें 120 छात्रों ने मतदान किया । विद्यालय समन्वयक रामेश्वर ठाकुर बच्चों को मताधिकार एवं मतदान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से लोकतंत्र को एक-एक मत महत्त्वपूर्ण होता है और हमे इस अधिकार का सही तरह से इस्तेमाल करना चाहिए। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने भी सभी बच्चों और अध्यापकों को इस प्रकार की गतिविधियों के आयोजन की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या किरण जोशी, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, मीरा कौशल, शिवानी शर्मा, पुरुशोत्तम लाल, पूनम शर्मा सहित सभी बच्चे मौजूद रहे।