बीएसएनएल के नेटवर्क विस्तार से हिस्सेदारी में वृद्धि

 

नई दिल्ली –  सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के नेटवर्क विस्तार पर जोर दिये जाने से उसकी बाजार हिस्सेदारी भी बढोतरी हुयी है। कंपनी ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में 54000 नए टावर लगाए और इस दौरान 50 लाख से अधिक उपभाेक्ताओं ने एमएनपी के माध्यम से दूसरे ऑपरेटरों को छोड़कर उसकी सेवायें लेनी शुरू की है। उसने कहा कि वर्ष 2018-19 में लगाये टावरों की संख्या पिछले तीन वर्षाें में लगाये गये टावरों से अधिक है। इसके साथ ही कंपनी ने अप्रैल 2019 तक 5300 से अधिक 4 जी टावर भी लगाये हैं। उसने कहा कि उपभोक्ताओं ने नेटवर्क विस्तार तथा आकर्षक प्लानों के बल पर दूसरे ऑपरेटर को छोडकर बीएसएनएल को अपनाने लगे हैं। वर्ष 2018-19 में 50 लाख से भी अधिक उपभोक्ताओं ने एमएनपी सुविधा द्वारा बीएसएनएल को अपनाया है। ट्राई की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल उन दो ऑपरेटर में से एक है जिसने फरवरी 2019 में 9 लाख उपभोक्ता जोड़े हैं।