बीएससी हार्टिकल्चर को करें अप्लाई

By: May 8th, 2019 12:02 am

नौणी विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जल्द मांगे आवेदन

नौणी —डा. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में 2019-20 शैक्षणिक सत्र के लिए बागबानी, वानिकी, जैव प्रौद्योगिकी और व्यापार प्रबंधन कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। जमा दो विज्ञान संकाय के विद्यार्थी बीएससी (हार्टिकल्चर व फोरेस्ट्री) में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर फॉर्म भर सकते हैं। स्नातक कार्यक्रमों को विश्वविद्यालय बीएससी (ऑनर्स) औद्यानिकी और बीएससी (ऑनर्स) वानिकी अपने मुख्य परिसर व  औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी में ऑफर कर रहा है। इसके अलावा इस साल बीएससी (ऑनर्स) औद्यानिकी मंडी जिला के थुनाग में विश्वविद्यालय के नए औद्यानिकी कालेज से भी करवाई जाएगी। इसके अलावा छात्र नेरी महाविद्यालय में जैव प्रौद्योगिकी कार्यक्रम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। स्नातक कार्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहली जून, है जबकि 1000 रुपए की लेट फीस के साथ सात जून तक आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा की तारीख 16 जून है। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में कारवाई जाएगी। परीक्षा के लिए केंद्र सोलन, सुंदरनगर, हमीरपुर, पलामपुर और रामपुर बुशहर होंगे। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय एमबीए और एमबीए (एग्रीबिजनेस) में भी कार्यक्रम चलाता है। एमएससी प्रोग्राम और एमबीए(एग्रीबिजनेस) कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून है, जबकि लेट फीस के साथ 18 जून तक आवेदन किया जा सकता है। लिखित परीक्षा 27 जून को होगी। सामान्य एमबीए के लिए आवेदन करने में रुचि रखने वाले छात्र 6 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। एमबीए करने के इच्छुक छात्रों को अलग से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा कारवाए जाने वाले एचपीसीमैट परीक्षा देनी होगी। सामान्य सीटों के अलावा, विश्वविद्यालय प्रत्येक प्रोग्राम में सेल्फ फाइनेंस सीटों के लिए आवेदन करने का भी विकल्प प्रदान करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App