बीजेपी की प्रत्याशी सुनीता दुग्गल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग

By: May 1st, 2019 12:01 am

हिसार-पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के वकील ने चुनाव आयोग नई दिल्ली को ई-मेल भेजकर सिरसा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी सुनीता दुग्गल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। वकील जगमोहन सिंह भट्टी ने सुनीता दुग्गल के आईपीएस पति राजेश दुग्गल और भाई सुमित कुमार एस्टेट ऑफिसर, हिसार पर पद का दुरुपयोग कर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। शिकायत में लोकतंत्र बचाने की खातिर सुनीता दुग्गल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। चुनाव आयोग को भेजी गई याचिका में कहा गया है कि कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी किसी राजनीतिक पार्टी से न तो सीधे तौर पर जुड़ सकता है और न ही अप्रत्यक्ष तौर पर किसी पार्टी की मदद कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App