बीबीएन में हांफी पेयजल योजनाएं, दिक्कत बढ़ी

By: May 10th, 2019 12:04 am

नालागढ़ -नालागढ़ उपमंडल में गर्मी ने पूरी तरह से रंग दिखाना शुरू कर दिया है और इसका असर अब आम जनजीवन पर पड़ने लगा है। जहां लोग गर्मी में पसीने से तर होने लगे हैं और गर्मी से बचने के लिए हर प्रकार के उपाय करते नजर आ रहे हंै, वहीं अब क्षेत्र की पेयजल व सिंचाई योजनाओं का भूमिगत जलस्तर भी गिरने लगा है। आईपीएच नालागढ़ डिवीजन के तहत 40 फीसदी योजनाओं का 30 प्रतिशत तक भूमिगत जलस्तर गिर गया हंै, जिससे लोगों को अब पेयजल की किल्लत का सामना करना होगा। आने वाले दिनों में गर्मी इसी तरह अपने यौवन पर रही तो लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो 11 व 12 मई को पश्चिमी विक्षोभ के चलते कहीं -कहीं बारिश होने के आसार है। बारिशें हुई तो भूमिगत जलस्तर भी सुधर जाएगा। फिलवक्त मौजूदा समय में भूमिगत जलस्तर 30 फीसदी तक गिर गया है। जानकारी के अनुसार गर्मियों के रौद्र रूप धारण करने के उपरांत अब भूमिगत जलस्तर पर इसका असर पड़ना शुरू हो गया है। आईपीएच नालागढ़ डिवीजन के तहत आने वाले बीबीएन क्षेत्र की कई योजनाएं प्रभावित हो चुकी है, जिसका भूमिगत जलस्तर 30 प्रतिशत तक नीचे जा गिरा है। नतीजतन लोगों की समस्याएं भी बढ़नी शुरू हो गई है। बताया जाता है कि खड्डों व चश्मों पर आधारित पेयजल योजनाओं का जलस्तर गिरने से समस्या पेश आई है। आईपीएच नालागढ़ डिवीजन के तहत 160 पेयजल योजनाओं व 150 सिंचाई योजनाओं के द्वारा लोगों को पेयजल एवं सिंचाई के पानी की आपूर्ति मुहैया करवा रहा है और इन्हीं योजनाओं में से कई योजनाओं में समस्या पेश आने लगी है। बता दें कि हर साल गर्मियों में औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में अत्यधिक गर्मी पड़ती है और मई माह के आगाज के साथ ही क्षेत्र का अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहंुच गया है। मैदानी व ग्रामीण क्षेत्रों में आईपीएच विभाग की लोगों को पेयजल आपूर्ति करता है और गर्मियां आने पर कई पेयजल योजनाएं सूख जाती है, जिससे लोगों में पानी को लेकर हाहाकार मच जाता है। आईपीएच नालागढ़ डिवीजन के एक्सईएन आरके खाबला ने कहा कि गर्मी बढ़ने से 40 प्रतिशत योजनाओं का 30 फीसदी जलस्तर गिर गया है। उन्होंने कहा कि विभाग अपनी ओर से पूरी तरह से प्रयासरत है और जहां अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र होंगे वहां पर टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति मुहैया करवाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि किसी को भी पेयजल किल्लत से न जूझना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App