बुजुर्गों के लिए सहायक मतदान केंद्र, कर्मियों का पूर्वाभ्यास छह से

शिमला —अस्वस्थ व उम्रदराज मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य चुनाव विभाग ने सात सहायक मतदान केंद्रों की अलग से स्थापना की है। राज्य में सामान्य मतदान केंद्र 7723 हैं, जिनके अलावा सात सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कांगड़ा जिला में ऐसे दो मतदान केंद्र हैं। धर्मशाला के दाड़ी में ओल्ड एज होम में वहां पर रहने वाले वृद्धों के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है, यहां पर काफी संख्या में बुजुर्ग रहते हैं।  कांगड़ा जिला में ही बैजनाथ के तहत बड़ा भंगाल राजकीय उच्च विद्यालय में उन बुजुर्गों के लिए सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है, जो कि इस दूरदराज के क्षेत्र में पुराने निवासी हैं। इनके परिवार यहां से बाहर चले जाने के कारण बुजुर्ग अपनी विरासत को यहां पर संभाल रहे हैं, जिनके मताधिकार के लिए चुनाव विभाग ने वहां पर सहायक मतदान केंद्र स्थापित किया है। लाहुल-स्पीति में की नामक ओल्ड एज होम में भी सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है, यहां भी बुजुर्गों को मताधिकार के प्रयोग में इस मतदान केंद्र से मदद मिलेगी। मंडी जिला में भी दो सहायक मतदान केन्द्र स्थापित होंगे। यहां पर सुंदरनगर के बनेड़ में दिव्यांगों के लिए यह सुविधा दी जा रही है। यहां दिव्यांगों का आवासीय स्कूल है। मंडी जिला में ही बल्ह के भंगरोटू में मौजूद वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों के लिए भी सहायक मतदान केंद्र की व्यवस्था की गई है। यहां रहने वाले लोग आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सोलन जिला में सोलन वार्ड नंबर चार के जोनल लैपरोसी अस्पताल चंबाघाट मे सहायक मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। लैपरोसी से पीडि़त व्यक्तियों को वहां पर मतदान करने में आसानी होगी। इसी तरह से शिमला जिला के बसंतपुर में स्थित ओल्ड एज होम में बुजुर्गों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चुनाव विभाग ने सहायक मतदान केंद्र स्थापित करने की सोची है। इन सभी वर्गों को मताधिकार के प्रयोग की सुविधा देकर चुनाव आयोग यहां पर अधिक से अधिक मतदान को सुनिश्चित बनाने की तैयारी में है।