बूट कैंप में रेनबो स्कूल के होनहारों का कमाल

By: May 14th, 2019 12:10 am

नगरोटा बगवां । रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां तथा रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना के पांच छात्रों का चयन रीजनल टैक  क्रिएशन बूट कैंप फॉर आईबीएस फॉर इंडिया में हुआ। इस कैंप में देश भर से लगभग 1.3 लाख से अधिक छात्रों ने  आवेदन किया था जिसमें रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की दो छात्राओं ईरा,आकांक्षा तथा रेनबो वर्ल्ड स्कूल की तीन छात्राएं कशिश, अनुष्का व एंजल ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए इस बूट कैंप में भाग लिया। इन छात्राओं ने प्रदेश में चुने हुए दस छात्रों में  विशेष स्थान हासिल किया।  यह बूट कैंप दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें छात्राओं ने अपने तकनीकी विचारों को वास्तविकता में बदलने का प्रयास किया तथा बच्चों को प्रोटोटाइप बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया । इस बूट कैंप से लौटकर अब ये छात्र अपने प्रोटोटाइप तैयार करेंगे । स्कूल के प्रधानाचार्य डा. छवि कश्यप ने इन प्रतिभागियों को भावी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाए दीं। साथ ही उन्होंने स्कूल की शिक्षिका सोनिया सेठी, राधिका सूद व पूरी टीएल टीम को भी बधाई दी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App