बूथ पर कांग्रेस-भाजपा का हंगामा

By: May 13th, 2019 12:01 am

फरीदाबाद में कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप

फरीदाबाद –लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के तहत हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट पर रविवार को वोट डाले जा रहे हैं। भाजपा ने एक बार फिर यहां से कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने भी अपने पुराने चेहरे अवतार सिंह भड़ाना को मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी की तरफ से नवीन जयहिंद यहां से चुनावी मैदान में हैं। वोटिंग के दौरान फरीदाबाद में दो नंबर बीएन. पब्लिक स्कूल के बूथ पर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा हो गया। कांग्रेस ने बीजेपी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। हंगामे की सूचना मिलते ही भाजपा विधायक सीमा त्रिखा और कांग्रेस उम्मीदवार अवतार भड़ाना की पत्नी ममता भड़ाना मौके पर पहुंच गईं। इस दौरान दोनों में तीखी नोंक-झोंक हो गई। फरीदाबाद में भाजपा उम्मीदवार ने सेक्टर-28 के मतदान केंद्र में परिवार के साथ मतदान किया और उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने भी अपना वोट डाला।

20 लाख लोग करेंगे 27 प्रत्याशियों का फैसला

बता दें कि फरीदाबाद लोकसभा चुनाव में 27 उम्मीदवार खड़े हैं। इस जगह में 20 लाख से ज्यादा मतदाता हैं, जिसके लिए दो हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। प्रशासन ने कालेजों-संस्थानों में जाकर लोगों से मतदान करने की अपील की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App