बेटियों का करियर बनाएगा बिलासपुर प्रशासन

By: May 14th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—उपायुक्त विवेक भाटिया बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए अनूठी पहल शुरू करने जा रहे है। बेटियों के भविष्य को उज्ज्वल करने के लिए प्रशासन दसवीं के बाद बेटियों को भविष्य में उनका करियर चुनने के लिए टिप्स देगा। होनहार बेटियों की करियर काउंसिलिंग की जाएगी और वो भी बिलकुल निःशुल्क। बशर्ते उसने दसवीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हों। उपायुक्त विवेक भाटिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर इस कार्यक्रम के लांच होने के बाद इसे ब्लॉक स्तर पर भी शुरू किया जाएगा, ताकि जिला का कोई कोना न छूटे और यहां की कोई भी बेटी इस सुविधा से महरूम न रह जाए। इसके लिए प्रशासन द्वारा चयनित किए गए एक्सपर्ट्स इन मेघावी छात्राओं को उनके भविष्य को संवारने में मदद करेंगे। छात्राओं को काउंसिलिंग के जरिए दसवीं के बाद सही करियर चुनने के लिए मार्गदर्शन किया जाएगा। होनहार बेटियों के मार्गदर्शन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बहरहाल जिला बिलासपुर में प्रशासन अब केवल बेटियों को बचाएगा और पढ़ाएगा ही नहीं, बल्कि उन्हें मुकाम पर भी पहुंचाएगा। जिला प्रशासन की ओर से इस तरह ही अनूठी पहल शुरू की जा रही है। बता दें कि इस वर्ष बिलासपुर के सरकारी स्कूलों में दसवीं कक्षा के नतीजों में बेटियों ने प्रदेश भर में अपनी धाक जमाई है। ऐसे में 75 फीसदी या इससे अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुई छात्राओं के लिए प्रशासन काउंसिलिंग करवाएगा। इसमें आईसीडीएस विभाग का सहयोग लिया जाएगा। प्रशासन द्वारा शिक्षा विभाग बिलासपुर से मेधावी छात्राओं की सूची मंगवाई जा रही है। इसके बाद प्रशासन एक्सपर्ट चयनित कर इन मेधावी छात्राओं को उनके भविष्य को संवारने में मदद करेंगे। छात्राओं को काउंसिलिंग के जरिए दसवीं के बाद सही करियर चुनने के लिए मार्गदर्शन किया जाएगा। बहरहाल बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अभियान में जिला प्रशासन की पहल एक लाइन और जोड़ती हुई नजर आ रही है कि बेटियों को मुकाम पर भी पहुंचाओ। छात्राओं को उनके कैरियर निर्धारण के बारे एक्सपर्ट्स मार्गदर्शन करेंगे। वहीं, उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी अभियान के तहत जिला प्रशासन बोर्ड परीक्षा में मेघावी रही बेटियों को मुफ्त करियर काउंसिलिंग करवाएगा। दसवीं के बाद मेधावी बेटियों को भविष्य में उनका करियर चुनने के लिए एक्सपर्ट्स टिप्स देंगे। शिक्षा विभाग से बिलासपुर की मेधावी छात्राओं की सूची बनाने को कहा गया है। जिला स्तर पर इस कार्यक्रम के लांच होने के बाद इसे ब्लाक स्तर पर शुरू किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App