बेतरतीब पार्क वाहनों ने बढ़ाई टेंशन

By: May 16th, 2019 12:02 am

श्रीरेणुकाजी -ददाहू में मुख्य सड़क मार्ग पर बेतरतीब पार्क होने वाले वाहनों के चलते यहां जाम की समस्या आम होती जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार डाकघर ददाहू के आसपास अकसर सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े रहते हैं, जिस कारण यातायात में बाधा उत्पन्न होती है। ऐसे में पैदल चलने वाले भी परेशानी का सामना करते हैं। स्कूली बच्चों के अभिभावकों के अनुसार स्कूलों की छुट्टी के समय यहां हर समय हादसे का डर बना रहता है। ऐसे में यहां बेतरतीब खड़े रहने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि यातायात व्यवस्था  भी सुचारू बनी रहे और पैदल चलने वाले लोग भी खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। गौरतलब है कि ददाहू में वाहनों की बढ़ती संख्या लगातार चिंता का विषय बनता जा रहा है। ददाहू मुख्य बाजार सड़क मार्ग के दोनों ओर होने के कारण यहां हर समय लोगों की भारी आवाजाही रहती है। ऐसे में यहां लोगों को हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है। कई बार यहां वाहनों की चपेट में आने के कारण पैदल चलने वाले लोग घायल होने के साथ-साथ मौत का ग्रास भी बन चुके हैं। यहां पार्किंग की समस्या भी एक अहम मुद्दा बनता जा रहा है। लंबे अरसे से यहां पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है, जबकि कुछ एक वर्षों में ही वाहनों की संख्या कई गुणा बढ़ चुकी है। लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मार्ग किनारे होने वाली वाहनों की अवैध पार्किंग पर रोक लगाई जाए, ताकि पैदल चलने वाले लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App