बेन स्टोक्स ने बजाया अफ्रीका का बैंड, इंग्लैंड का धमाकेदार आगाज

By: May 31st, 2019 12:07 am

वर्ल्डकप के पहले मैच में 104 रन से जीते मेजबान

लंदन – आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के उद्घाटन मैच में मेजबान इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हरा दिया। इंग्लैंड ने चार पचासों की मदद से 312 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 39.5 ओवर में 207 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 68 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड के लिए ज्योफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट गंवा कर 311 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। कप्तान इयोन मोर्गन ने 57, जेसन रॉय ने 54 रन और जो रूट ने 59 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी नगीडी ने तीन, इमरान ताहिर और कैगिसो रबाडा ने दो-दो और एडिल फेहुलक्वायो ने एक विकेट लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App