बेयरस्टो के ब्लास्ट में उड़ा पाक

By: May 16th, 2019 12:06 am

पहले वनडे में इंग्लैंड ने 44.5 ओवर में पा लिया पाक का दिया 359 रन का पहाड़ सा लक्ष्य

ब्रिस्टल – पाकिस्तान के ओपनर इमाम-उल-हक के शानदार 151 रन पर इंग्लैंड के जानी बेयरस्टो 128 रन भारी पड़ गए और इंग्लैंड ने विशाल स्कोर वाला तीसरा वनडे बुधवार को छह विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 358 रन का मजबूत स्कोर बनाया, जबकि इंग्लैंड ने 44.5 ओवर में ही चार विकेट पर 359 रन बनाकर मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया। बेयरस्टो ने मात्र 93 गेंदों पर 15 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 128 रन बनाकर पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। बेयरस्टो को उनकी मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बेयरस्टो ने जैसन रॉय के साथ पहले विकेट के लिए 17.3 ओवर में 159 रन की साझेदारी की। रॉय ने 55 गेंदों पर 76 रन की पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए। जो रूट ने 36 गेंदों पर 43 रन में चार चौके और एक छक्का, बेन स्टोक्स ने 38 गेंदों पर 37 रन में दो चौके और दो छक्के, मोइन अली ने 36 गेंदों पर नाबाद 46 रन में चार चौके और तीन छक्के तथा कप्तान इयोन मोर्गन ने 12 गेंदों पर 17 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। पाकिस्तान की तरफ से जुनैद खान, वसीम और अशरफ ने एक-एक विकेट लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App