बैजनाथ कालेज में जुटे 245 कैडेट्स

By: May 29th, 2019 12:05 am

बैजनाथ—ऑल इंडिया गर्ल्स हिम ट्रैक एक्सपीडिशन कैंप का आगाज पंडित  संतराम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में हुआ।  गु्रप कमांडर ब्रिगेडियर ललित जोशी ने पांच राज्यों से  वहां उपस्थित  हुए कैडेट्स को वेलकम ऐड्रेस में संबोधित करते हुए देवभूमि हिमाचल की परंपराओं एवं इतिहास से अवगत करवाया। साथ में उन्होंने ट्रैकिंग से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी उन कैडेट्स को दी। कैंप कमांडर एनसीसी धर्मशाला के सीओ कर्नल डीकेएस चौहान ओआईसी स्टेजिंग कैंप बीड़ कर्नल संजीव, लेफ्टिनेंट डाक्टर मोनिका शर्मा, असिस्टेंट ट्रैक एडवेंचर एंड मीडिया प्रभारी के साथ मेजर आरके पठानिया मेजर नीलम लेफ्टिनेंट साक्षी, कमलजीत ढिल्लों, सुभाष राणा, प्रमोद तोमर विशेष रूप से उपस्थित थे। कैंप के पहले चरण में देश भर  के पांच राज्यों से 245 लड़कियां भाग ले रही हैं। इनमें जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, प्रिदेश और चंडीगढ़ की एनसीसी कैडेट्स भाग ले रही हैं। इस 20 दिवसीय ट्रैकिंग कैंप में देश भर की सबसे बेहतरीन 1000 एनसीसी कैडेट भाग लेंगी। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ललित जोशी और प्रधानाचार्य सुनील मेहता ने फ्लैग ऑफ करके कैडेट्स को महाकाल मंदिर के लिए रवाना किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App