बैहना छेड़ेगा स्वच्छता अभियान

By: May 22nd, 2019 12:05 am

आनी—आनी उपमंडल की बैहना पंचायत के महिला मंडल ने गांव को स्वच्छ व साफ.-सुथरा रखने के उद्देश्य से एक विशेष बैठक का आयोजन किया और निर्णय लिया कि गांव में प्रत्येक माह  में दो बार स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा । महिला मंडल की प्रधान राजकुमारी ने बताया की गांव की महिला मंडल को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिनमें एक ग्रुप प्रत्येक मास की चार तारीख को तथा दूसरा हर मास की 21 तारीख को गांव में स्वच्छता हेतु निगरानी करेगा । उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का महत्त्वपूर्ण पहलू है, गांव में स्वच्छता का होना नितांत आवश्यक है ताकि हम बीमारियों से दूर रह सके। इस अभियान में विशेषत गांव के रास्ते नालियां ,स्वास्थ्य केंद्र ,प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, मंदिर सहित पेयजल स्रोतों को साफ.-सुथरा रखने का लक्ष्य रखा गया है । इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने स्वास्थ्य केंद्र वह आस-पास की सफाई की इस अवसर पर प्रधान राजकुमारी नीना देवी, कमला देवी, तारा देवी, कल्पना ठाकुर, फुला ठाकुर गीता वर्मा, मीना, सुषमा देवी, मरची देवी, सैना देवी विदु देवी ,आशा सहित कई सदस्य मौजूद रही ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App