बोइंग 777एएस नहीं लेगी एयर इंडिया

नई दिल्ली –सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया ने फैसला किया है कि वह बंद हो चुकी जेट एयरवेज से बोइंग 777एएस विमान नहीं लेगी। एयर इंडिया ने पाया है कि बहुत ज्यादा मेंटनेंस के चलते इन्हें कामर्शियल तौर पर इस्तेमाल करना फायदेमंद नहीं है। एयर इंडिया के एक कार्यकारी ने बतायाकि इंजीनियरिंग यूनिट ने 777एएस की पड़ताल की और देखा कि इसे लेने का कोई फायजा नहीं है। कुछ हफ्तों पहले ही एयर इंडिया ने चौंडी बॉडी वाले जेट एयरवेट के पांच बोइंग 777एएस एयरक्राफ्ट लीज पर लेने की इच्छा जताई थी। एयर इंडिया ने इसके लिए संकटग्रस्ट एयरलाइन के मुख्य कर्जदार एसबीआई से भी बातचीत की थी। एयर इंडिया के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने एसीआई चेयरमैन रजनीश कुमार के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा की थी, लेकिन अब एयर इंडिया ने अपना फैसला बदल लिया है और ऐसा लगता है कि एसबीआई के पास बंद हो चुके इन प्लेन के लिए कोई प्लान बी  है। जेट एयरवेज के एक इंटरनल ई-मेल से खुलासा हुआ है कि एक बोइंग 777 को 10 मई को मेंटनेंस फेरी के लिए हांगकांग जाना है।