भरमौर स्कूल में मेधावियों को सम्मान

By: May 29th, 2019 12:10 am

चाइल्डलाइन के ओपन हाउस में क्विज कंपीटीशन में छात्रों ने दिखाया हुनर, विजेताओंे को पुरस्कार

भरमौर—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में मंगलवार को चाइल्डलाइन की ओर से ओपन हाउस का आयोजन किया गया। इस मौके पर पाठशाला के प्रिंसीपल प्यार सिंह चाढक ने मुख्यातिथि, जबकि भरमौर पुलिस थाना प्रभारी नितिन चौहान ने विशेषातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में टीम बी से पिं्रयका, दीपक व आकाश ने पहला, टीम सी के रिया, विजय व आरुषि ने दूसरा और टीम ए के तरुण, तब्बू व कीर्ति ने तीसरा स्थान पाया। चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक कपिल शर्मा ने छात्रों को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु का बच्चा इस टोल फ्री हेल्पलाइन से मद्द हासिल कर सकता है। उन्होंने बाल विवाह व बाल मजूदरी जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी छात्रों को जागरूक किया। उन्होंने अनाथ, अर्द्धअनाथ व दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने की भी सलाह की। चाइल्डलाइन के टीम मेंबर काजू राम ने चाइल्डलाइन की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। भरमौर पुलिस थाना प्रभारी नितिन चौहान ने बच्चों को पोस्के एक्ट के अलावा गुडिया हेल्पलाइन 1515, होशियार हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में विस्तार से बताया। पाठशाला के प्रिंसीपल प्यार सिंह चाढक ने बच्चों से आहवान किया कि बच्चों के किसी तरह के शोषण की सूचना को तुरंत पुलिस व चाइल्डलाइन से शेयर कर जागरूक नागरिक बने। कार्यक्रम के समापन मौके पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। उन्होंने कार्यक्रम आयोजन के लिए चाइल्डलाइन व पुलिस टीम का आभार भी प्रकट किया। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ  के अलावा काफी तादाद में छात्र मौजदू रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App