भरमौर हेलिपैड पर अधिकारियों-कर्मियों को प्रशिक्षण

By: May 7th, 2019 12:10 am

भरमौर—भरमौर विधानसभा क्षेत्र-दो में सामान्य लोकसभा चुनाव 2019 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिप्रिय तौर पर संपन्न करवाने के लिए चुनाव ड्यूूटी में तैनात किए गए अधिकारियों और कर्मचारियों का द्वितीय चरण का चुनाव पूर्वाभ्यास का प्रशिक्षण शिविर भरमौर हेलिपैड में आयोजित किया गया। इस मौके पर सामान्य पर्यवेक्षक मंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जिला लाहुल-स्पीति एवं भरमौर पांगी के भारी आटोनू चटर्जी भारतीय प्रशासनिक सेवा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने भरमौर विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लिया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने अभ्यास सत्र में कहा कि इस मर्तबा मंडी लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या 17 होने के कारण बैल्ट यूनिट्स की भी संख्या को भी बढ़ा कर दो किया गया है, जिसके लिए आज ही सत्र में चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को अतिरिक्त बैल्ट यूनिट को जोड़ने का भी प्रशिक्षण दिया गया है। सहायक रिटर्निंंग अधिकारी भरमौर ने कहा कि इस चुनाव प्रक्रिया में 630 के करीब अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जिसमें 158 पीठासीन अधिकारी 153 सहायक पीठासीन अधिकारी व 319 मतदान अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया संपन्न करवाने का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि 19 मई को सवेरे सात बजे मतदान आरंभ होगा। इस दौरान माक पोल की प्रक्रिया को भी सुनिश्चित बनाएं।उन्होंने चुनाव आयोग के आवश्यक गाइडलाइन के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए। अभ्यास सत्र के दौरान आईटी सेल के नोडल अधिकारी विजय कुमार ने पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम मोबाइल एप्स के उपयोग बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इलेक्शन कानूनगो ने बताया कि 16 मई को अंतिम रिहर्सल हेलिपैड में आयोजित की जाएगी तथा 17 मई को भरमौर मुख्यालय के सचिवालय पंागी से पोलिंग पार्टीज को रवाना किया जाएगा। सत्र के दौरान चुनाव ड्यूटी में चुनाव अधिकारियों व कर्मचारियों को ईडीसी भी जारी किए गए। अभ्यास सत्र के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित सेक्टर अधिकारी तथा निर्वाचन कार्यालय भरमौर के कर्मचारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App