भवप्रीत-आंचल-विपुल और विनीत रहे अव्वल

By: May 24th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब के मुख्य बाजार स्थित माई एंबिशियस अकादमी पांवटा साहिब द्वारा आयोजित एंबिशियस टेलेंट सर्च परीक्षा में छठी से आठवीं वर्ग में दि स्कॉलर होम स्कूल के भवप्रीत सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं नौवीं से दसवीं कक्षा तक के गु्रप में आंचल ठाकुर व 11वीं से 12वीं वर्ग में विपुल अत्री व विनित गोयल पहले स्थान पर रहे। एंबिशियस टेलेंट सर्च कार्यक्रम के मुख्यातिथि भाजयुमो जिला सिरमौर अध्यक्ष कुलदीप राणा रहे, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में विद्यापीठ स्कूल के प्रिंसीपल नत्थीमल वर्मा व विशिष्ट अतिथि दुग्गल कैरियर पब्लिक स्कूल प्रिंसीपल आरके दुग्गल रहे। पांवटा साहिब में स्थित माई एंबिशियस अकादमी ने संस्थान में दि टेलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में सुबह 10 से शाम चार बजे तक किया गया। अकादमी के संचालक विपुल कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कक्षा छठी से कक्षा बारहवीं तक बच्चों का बौद्धिक विकास क्षमता को जानना है। उक्त कार्यक्रम में पांवटा के लगभग सभी स्कूल गुरु नानक मिशन, विद्यापीठ स्कूल, सरस्वती विद्या स्कूल, दून वैली स्कूल, बीबीजीत कौर स्कूल, बीकेडी स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डीएवी स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, जिंदल स्कूल आदि के 220 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को तीन कैटेगरी में करवाया गया, जिसमें पहली कैटेगरी में कक्षा छठी से कक्षा आठवीं, दूसरी कैटेगरी में कक्षा नौवीं से दसवीं व तीसरी 11वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्यातिथि कुलदीप राणा द्वारा नकद राशि व स्मृति चिन्ह, प्रशस्त्रि पत्र से सम्मानित किया गया, जिसमें प्रथम आने वालों को 3100 व द्वितीय को 2100 तथा तृतीय को 1100 नकद सहित स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App