भव्य जलेब के साथ होगा मेले का आगाज

By: May 23rd, 2019 12:02 am

आज सजेगा जिला स्तरीय डैहर मेला; सांस्कृतिक संध्याओं का चलेगा दौर, 24 मई को नाटी किंग मचाएंगे धमाल

डैहर -23 मई से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय श्री शीतला माता मेला डैहर का सुबह साढ़े ग्यारह बजे विधिवत  मुख्यातिथि महाप्रबंधक एनटीपीसी कोलडैम शुभोजीत मालिक चौधरी द्वारा अपने करकमलों द्वारा किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डैहर पंचायत प्रधान राजेश धीमान व उपप्रधान सरोज शर्मा ने बताया कि मेले के शुभारंभ से पहले अलसू स्थित पंचायत भवन डैहर से देवताओं की अगवाई में भव्य जलेब डैहर शीतला माता मेले तक पहुंचेगी, जिसके बाद मुख्यातिथि द्वारा विधिवत मां श्री शीतला देवी की पूजा-अर्चना करने के बाद जलेब डैहर मेले तक पहुंचेगी, जहां पर मुख्यातिथि अपने कर कमलों द्वारा मेले का रिबन काटकर शुभारंभ करेंगे। इस दौरान मेला ग्राउंड में शुभारंभ समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। 23 मई को पहली सांस्कृतिक संध्या शाम साढ़े छह बजे से दस बजे तक आयोजित होगी जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के  लोक गायक काकू राम ठाकुर व जिला कुल्लू की सुनीता भारद्वाज अपने सुरीली आवाज से डैहरवासियों का मनोरंजन करेंगे। 24 मई दूसरी सांस्कृतिक संध्या में  स्टार कलाकार हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध लोकगायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा नाटियों पर धमाल मचाते हुए डैहरवासियों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। 25 मई को डैहर पंचायत द्वारा भव्य महादंगल का आयोजन मेला ग्राउंड में किया जाएगा, जिसमें प्रदेश व बाहरी राज्यों के नामी पहलवान शिरकत करते हुए उत्कृष्ट गल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। दंगल के समापन के साथ ही तीन दिवासीय जिला स्तरीय श्री शीतला मेला का विधिवत समापन होगा। डैहर पंचायत की ओर से समेत जिलावासी व क्षेत्रवासियों मेले में सादर आमंत्रित हंै ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App