भाजपा की जीत के जश्न की तैयारी पूरी

सुजानपुर में रिजल्ट के बाद लड्डू बांटने के साथ पटाखे फोड़ेंगे कार्यकर्ता

सुजानपुर -सुजानपुर में भाजपा प्रत्याशी की जीत का जशन शानदार तरीके से मनाया जाएगा। इसके लिए सुजानपुर भाजपा ने पूरी तैयारी की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी कम से कम 100000 मतों से जीत दर्ज करेंगे, जो अपने आप में कांग्रेसी प्रत्याशी को मुंह तोड़ जवाब होगा। गुरुवार को होने वाली मतगणना से पहले ही भाजपा पूरी तरह गदगद है। शहर में मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही मोदी-मोदी के नारे लगना आम बात हो गई है। गुरुवार 23 मई को मतगणना में परिणाम घोषित होना, तो महज औपचारिकता है। जीत का जश्न अपने स्तर पर कार्यकर्त्ताओं ने पहले से ही मनाना शुरू कर दिया है, लेकिन परिणाम घोषित होने के बाद शहर में जीत का जश्न शानदार तरीके से मनाया जाए इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। पटाखों से लेकर लड्डू बांटने तक का कार्यक्रम निर्धारित किया जा चुका है। हरेक बूथ पर कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर पर जीत का जश्न मनाएंगे। सुजानपुर शहर में परिणाम घोषित होने के बाद ही भव्य आतिशबाजी- पटाखे चलाकर जीत का जश्न मनाया जाएगा। सुजानपुर भाजपा शहरी इकाई सचिव प्रकाश सुडियाल की मानें, तो विस चुनावों में जो सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री पद के दावेदार को हराकर यहां के लोगों ने जो गलती की थी इस बार के लोकसभा चुनाव में उस गलती का प्रायश्चित करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बंपर मतदान किया है। जीत के जश्न को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयारियों में लगी हुई है। पटाखे-लड्डू और स्वागत के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के जोश को बरकरार रखने के लिए खुद पूर्व मुख्यमंत्री अपने तरीके से सुजानपुर विस क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता का धन्यवाद करेंगे। इसके साथ ही लोकप्रिय सांसद अनुराग ठाकुर भी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों का धन्यवाद करेंगे।