भाजपा को अब हमारी जरूरत नहीं

By: May 27th, 2019 12:04 am

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद बोले जगन मोहन रेड्डी

नई दिल्ली -अगर बीजेपी लोकसभा चुनावों में 250 सीटें जीतकर आई होती तो स्थिति अलग होती और तब हम उन्हें (बीजेपी को) आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की शर्त पर अपने सांसदों का समर्थन दे देते। यह कहना है कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के मुखिया जगन मोहन रेड्डी का। जगन ने पीएम मोदी से मिलकर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है। आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी टीडीपी को करारी शिकस्त देकर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने 151 विधानसभा सीटें हासिल की हैं। वहीं लोकसभा में उनकी पार्टी 23 सीटें जीतकर आई है। जगनमोहन ने कहा कि यदि बीजेपी 250 सीटों पर सिमट जाती तो हमें केंद्र सरकार पर बहुत ज्यादा निर्भर नहीं रहना पड़ता, लेकिन अब उन्हें हमारी जरूरत नहीं है। हम जो कर सकते थे, हमने किया। हमने उन्हें (पीएम) अपनी स्थिति से अवगत करा दिया है। सूत्रों का कहना है कि पीएम ने जगन की बात सुनकर उनके निवेदन पर गंभीरता से विचार करने की बात कही है। जगन ने कहा कि आज पीएम के साथ पहली मुलाकात थी। भगवान ने चाहा तो आने वाले पांच साल में मैं उनसे 30, 40, या 50 बार मुलाकात करुंगा। मैं यह ख्याल रखूंगा कि हर मुलाकात में उन्हें विशेष राज्य की मांग याद दिलाऊं। जहां तक संभव है हम याद दिलाएंगे, चीजें बदलेंगी। इससे पहले, रेड्डी ने प्रधानमंत्री से उनके निवास पर मुलाकात की और उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App