भाजपा प्रत्याशी के कमरे से चार लाख रुपए जब्त

By: May 12th, 2019 12:03 am

मोतिहारी –  बिहार के शिवहर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी और वर्तमान सांसद रामा देवी के कमरे से चार लाख रुपए जब्त होने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। वहीं, बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने रामा देवी का बचाव करते हुए कहा है कि रुपए कहां से आए हैं, यह रामा देवी बता चुकी हैं। इसको मुद्दा बनाने की आवश्यक्ता नहीं है। शिवहर सीट से जीत की हैट्रिक लगाने की नीयत से चुनाव मैदान में उतरी रामा देवी मतदान के एक दिन पहले चुनाव आचार संहिता के लपेटे में आ गई हैं। रामा देवी मोतिहारी के जिस होटल में रह रही थीं, छापामारी के दौरान उनके कमरे से चार लाख 11 हजार रुपए बरामद किए गए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। रामा देवी बरामद पैसे को चंदे की राशि बता रही है, जिसे उनको सिद्ध भी करना होगा। रुपए बरामद होने की खबर के बाद राजनीतिक तपमान भी चढ़ गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App