भाजपा रैली की बस पलटी,16 जख्मी

By: May 17th, 2019 12:15 am

नागनी में हादसा, राजनाथ को सुनने कुल्लू आ रहे थे अभागे

बंजार – बंजार-बठाहड़ सड़क पर तीर्थन घाटी के गांव नागनी के पास सुबह करीब नौ बजे निजी बस पलट गई बस में लगभग 45 के करीब यात्री सवार थे। तीर्थन घाटी के लोग बस में सवार होकर भाजपा की रैली के लिए कुल्लू आ रहे थे। जिसमें से 16 यात्रियों को चोटें आई है। जानकारी के मुताबिक सुबह के निजी बस बठाहड़ से बंजार की ओर आ रही थी। जब बस मुंगला व नागनी के मध्य पहुंची तो अचानक पलट गई। बताया जा रहा है कि बस चालक सवारी उतारने के लिए ब्रेक मारने की कोशिश की, पर बस में ब्रेक नहीं लगी।   इस बस हादसे में 16  लोगों को चोटें आई है। बस सवार प्रतिभा, काजल गांव तुंग, हेमा ठाकुर नागनी, कृष्णा देवी गांव चिपनी, बबली  गांव घलियाड़, उत्तम राम गांव मझल्ली, नेहा ठाकुर , यशवनी ठाकुर  गांव घलियाड, उदय राम  गांव मशियार, लगन दास   गांव शगोपा जाओं निरमंड, राजेंद्र सिंह गांव बठाहड़, लोत राम गांव बठाहड़, ब्रेस्ती देवी गांव घलियाड़, घनश्याम  गांव पेखड़ी, कली राम  गांव कटलचा, पन्ना लाल  गांव बठाहड़ घायल हुए हैं। बस में सवार अधिकतर मशियार पंचायत से संबंध रखने वाले है ।  घायलों का उपचार बंजार अस्पताल में करवाया जा रहा है । वहीं मौके पर एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज, तहसीलदार बंजार विपिन शर्मा, नायब तहसीलदार राम लाल ठाकुर, कानूनगो द्वारा घायलों का हालचाल जाना तथा फौरी राहत राशि प्रदान करने के आदेश जारी किए गए हैं। उधर, थाना सह थाना प्रभारी एएसआई चमन ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का करण बस की ब्रेक फेल होना माना जा रहा है व घायलों के ब्यान कलमबद्ध कर छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App