भारतीय मुद्रा 46 पैसे मजबूत 

मुंबई। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डालर के कमजोर पड़ने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज करता हुआ 46 पैसे मजबूत होकर 69.56 रुपए प्रति डालर पर पहुंच गया। भारतीय मुद्रा सोमवार को 23 पैसे की मजबूती के साथ 70.02 रुपए प्रति डालर पर बंद हुई थी। रुपए में मंगलवार को आरंभ से ही तेजी रही। यह 19 पैसे की बढ़त में 69.83 रुपए प्रति डालर पर खुला। कारोबार के दौरान एक समय यह 69.90 रुपए प्रति डालर के दिवस के निचले स्तर तक भी उतरा, लेकिन फिर संभलता हुआ 69.53 रुपए प्रति डालर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर रुपया शुक्रवार के मुकाबले 46 पैसे मजबूत होकर 69.56 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ।