भारत के पास बंगलादेश के खिलाफ गलतियां सुधारने का आखिरी मौका

By: May 27th, 2019 2:25 pm

 

भारत के पास बंगलादेश के खिलाफ गलतियां सुधारने का आखिरी मौका

 न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्वकप के अपने आखिरी अभ्यास मैच में मंगलवार को बंगलादेश के खिलाफ अपनी गलतियां सुधारने का प्रयास करेगी ताकि टूर्नामेंट में वह ऊंचे मनोबल के साथ उतर सके।
भारतीय टीम आईसीसी विश्वकप में 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी। हालांकि अपने पिछले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका प्रदर्शन शर्मनाक रहा था और टीम 39.2 ओवर में मुश्किल से 179 रन बना सकी थी। इस मैच में कीवी टीम ने उसे 77 गेंदे शेष रहते हुये छह विकेट से पराजित कर दिया था।भारत का बल्लेबाज़ी क्रम इस मैच में फ्लॉप रहा और रोहित शर्मा तथा शिखर धवन की स्टार ओपनिंग जोड़ी कुल तीन रन ही जोड़ सकी जबकि दोनों ओपनरों पर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने की सबसे अहम जिम्मेदारी है। वहीं खुद पहली बार विश्वकप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली भी 24 गेंदों में 18 रन ही बना सके। वहीं एक बार फिर चौथे क्रम की पहेली भारतीय टीम सुलझा नहीं सकी और लोकेश राहुल इस क्रम पर छह रन बनाकर पवेलियन लौट गये। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 30 रन की पारी खेल विकेट पर टिकने का कुछ साहस दिखाया जबकि निचले क्रम पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्ले से सबसे सफल रहे जिन्होंने 50 गेंदों में 54 रन बनाये जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल हैं। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App