भारत के बेड़े में अपाचे हेलिकाप्टर

By: May 12th, 2019 12:05 am

वाशिंगटन – भारतीय वायुसेना को मशहूर अपाचे अटैक हेलिकाप्टर मिलना शुरू हो गया है। अमरीकी कंपनी बोइंग निर्मित एएच-64 ई अपाचे अटैक हेलिकाप्टर दुनिया के सबसे आधुनिक और घातक हेलिकाप्टर माने जाते हैं। अमरीका के ऐरिजोना में भारतीय वायुसेना को पहला अपाचे हेलिकाप्टर सौंपा गया। भारत ने अमरीका से 22 अपाचे हेलिकाप्टर खरीदने की डील की है। इस हेलिकाप्टर के शामिल होने से भारत की दुश्मन के घर में घुसकर मार करने की क्षमता और बढ़ी है। अपाचे पहला ऐसा हेलिकाप्टर है, जो भारतीय सेना में विशुद्ध रूप से हमले करने का काम करेगा। भारतीय सेना रूस निर्मित एमआई-35 का इस्तेमाल वर्षों से कर रही है, लेकिन यह अब रिटायरमेंट के कगार पर है। अपाचे को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि दुश्मन की किलेबंदी को भेदकर और उसकी सीमा में घुसकर हमला करने में सक्षम है। इससे पीओके में आतंकी ठिकानों को असानी से तबाह किया जा सकेगा। रक्षा विश्लेषकों का मानना है कि अपाचे युद्ध के समय गेम चेंजर की भूमिका निभा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App