भारत में नहीं चलेगा दोहरा चरित्र

शिमला -अखिल भारतीय परिषद विवि इकाई द्वारा आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार रहे व विशिष्ट अतिथि के तौर पर परिषद की राष्ट्रीय मंत्री हेमा ठाकुर रही। इस मौके पर सभागार को संबोधित करते हुए हेमा ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में मानवीय मूल्यों का सम्मान होता है, क्योंकि यह लोगों का लोगों द्वारा लोगो के लिए लोगों का शासन है, इसलिए लोकतंत्र में मानवीय मूल्यों का सम्मान होता है। अतः इस लोकतंत्र में हम सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, व और देश की सुरक्षा की अवधारणा के साथ मतदान अवश्य करें। सभागार को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत आज वैश्विक महाशक्ति बनने के पटल पर है, जिसे पूरे विश्व ने माना अब उसे कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के वामपंथियों व तथाकथित सेकुलरों को यह दिखाई नही देते। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम इसलिए पैदा हुए की हम किसी को तोड़ेंगे नहीं और खुद को टूटने नहीं देंगे, यहीं हमारे जीवन मूल्य हैं और ऐसे जीवन मूल्य केवल भारत में ही हैं व इन्हीं जीवन मूल्य के आधार पर भारत पुनः विश्व गुरु बनने की राह पर है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि भगवा सूर्य से है, भगवा बलिदान से है, भगवा तिरंगे से जो लोग भगवा को आतंक के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें सबक सिखाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व शांति के लिए भारत की तरफ  देख रहा है, क्योंकि भारत ही शांति की गारंटी है। उन्होंने कहा कि इस बात को वैश्विक शक्तियों ने माना है, इन सब बातों का आकंलन हम सब को करने की आवश्यकता है, व इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए 19 मई को अपने मतदान केंद्र में जाकर लोग मतदान जरूर करें व देशहित में अपना मतदान करें व इस लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।