भारद्वाज-बरागटा ने दिखाया जलवा

By: May 24th, 2019 12:05 am

शिमला—लोकसभा चुनाव के महासंग्राम का बुधवार को जब परिणाम आया, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर जगह ऐसा माहौल बनाया, मानों दिवाली का पर्व हो। शिमला जिला में खासतौर पर मोदी लहर का जश्न विशेष रूप से मनाया गया। जिला की सात विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी का पलड़ा भारी रहा। अब जब हर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने लीड की है, तो ऐसे में उक्त विस क्षेत्र के विधायकों को श्रेय देना तो बनता ही है। शिमला शहर से चार बार चुनकर आए विधायक सुरेश भारद्वाज के क्षेत्र से भाजपा से चुनाव के लिए खड़े सुरेश कश्यप को 13,940 वोटों से बढ़त मिली है। वहीं दूसरी और जुब्बल कोटखाई से वर्तमान विधायक व इससे पहले भी एक बार विधायक रह चुके नरेन्द्र बरागटा के विधानसभा क्षेत्र से भी भाजपा को 13,655 वोटों से बढ़त मिली है। जानकारी के अनुसार शिमला शहर से कांग्रेस से खड़े प्रत्याशी धनी राम शांडिल को 10640 और सुरेश कश्यप को 20724 वोट पड़े। वहीं इस दौरान शिमला के जुब्बल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को 19447 और भाजपा को 29246 वोट पड़ी। वहीं दोनों विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा को पोस्टल पत्र के माध्यम से  1021 वोट पड़ी, तो दूसरी ओर कांग्रेस को 4877 वोट इस दौरान पड़ी। बता दें कि शिमला जिला के यह दोनों भाजपा के दिग्गज नेताओं ने अपने – अपने क्षेत्र में अलग ही छाप  छोड़ी है। यही वजह है कि उक्त क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक की लाज रखी और लोकसभा चुनाव में मोदी को वोट देकर बीजेपी को बड़ी बढ़त के साथ मत दिलवाया। गुरूवार को जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आने लगे तो नेरन्द्र बरागटा सबसे पहले ओकओवर पंहुचे। यहां पंहुच कर उन्होंने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर पूरी नजर रखी, वहीं इस दौरान बरागटा अपने कार्यकर्ताओं के साथ भी चुनाव के नतीजों को देखकर खुश हो रहे थे। खास बात यह है कि शिमला शहर से चार बार विधायक रह चुके सुरेश भारद्वाज को भी कार्यकर्ता चुनाव का रिजल्ट आने के बाद उन्हें कंधों पर उठाकर ऑकओवर तक लाएं। इस दौरान कुछ समय के लिए सुरेश भारद्वाज के नारे भी सीएम आवास में खुब लगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App