भाषण प्रतियोगिता में अंशिता फर्स्ट

By: May 31st, 2019 12:10 am

 कुल्लू—पनारसा स्कूल में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत भाषण, श्लोगन प्रतियोगिता, व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर रैलीयां निकाली गई।  भाषण प्रतियोगिता में अंशिंता ने प्रथम स्थान हासिल किया व द्वितीय स्थान पर दिक्षिका रही और तृतीय स्थान को रितिका ने झटका। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डा. नरंतक शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डा. नरंतक शर्मा ने विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि भ्रूण हत्या को समय रहते नहीं रोका गया तो आने वाले समय में एक भी मानव इस धरती पर शेष नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि गरिब होने कि बजह से हर कोई माता-पिता दहेज देने के लिए अस्मर्थ होते है ऐसे में वे लड़की को पिछले जनम का पाप समझते हैं और लड़की को पैदा नहीं करना चाहते जिससे लगातार भु्रण हत्या हो रही है। उन्होंने लड़कों से आग्रह करते हुए कहा कि वे दहेज प्रथा का बहिष्कार करें ताकि नारी शक्ति को बनाए रखा जा सके। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App